1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Apr 2023 10:35:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA:पटना बीजेपी दफ्तर के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है। वहां से गुजरने वाले लोगों का ध्यान अनवरत इस पोस्टर पर जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार से संबोधित कर लिखा गया है कि वे अपना बोरिया विस्तर बांध लें क्योंकि अब बिहार में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
बता दें कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज नवादा में जनसभा को संबोधित किया। नवादा की जनसभा के बाद उन्हें पटना बीजेपी दफ्तर में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करना था। लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सके। अमित शाह के आगमन को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी थी। बड़े बड़े होर्डिंग और पोस्टर पार्टी दफ्तर के बाहर लगाये गये थे। पूरे वीर चंद पटेल पथ को बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया था। इन पोस्टरों में एक नीतीश कुमार को दर्शाता हुआ पोस्टर भी लगाया गया था जिसमें बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बिहार का अगला सीएम बताया गया था।
पोस्टर के माध्यम में कार्यकर्ता यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि सम्राट चौधरी ही बिहार के अगले सीएम होंगे। बीजेपी दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में यह क्लीयर लिखा गया था कि कुर्सी कुमार कुर्सी खाली करें। 2025 में अगला सीएम बीजेपी का होगा। इस तरह का पोस्टर कई जगहों पर लगाया गया था। अमित शाह के पटना बीजेपी दफ्तर आने को लेकर ये तमाम तैयारियां की गयी थी लेकिन किसी कारणवश अमित शाह बैठक में शामिल नहीं हुए।