KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Feb 2022 02:07:26 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: विवादों में घिरे रहने वाले बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय पर उनकी ही पार्टी के एक सीनियर नेता ने सीधा हमला बोल दिया है. बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने आज रामसूरत राय पर सीधा हमला बोला. प्रेस कांफ्रेंस कर कहा-मंत्री की भू-माफियाओं से सांठगांठ है. शुरू से ठेकेदारी करते रहे हैं और अब दादागिरी कर माफियाओं की मदद कर रहे हैं. सुरेश शर्मा ने कहा कि मंत्री रामसूरत राय अपने विभाग में क्या खेल कर रहे हैं इसे पूरी दुनिया जानती है।
बीजेपी में घमासान
पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर मंत्री रामसूरत राय पर सीधा अटैक किया. सुरेश शर्मा ने कहा कि रामसूरत राय ने मुजफ्फऱपुर शहर को नर्क बनाने की साजिश रची है. रामसूरत राय भूमाफियाओं से सांठगांठ कर मुजफ्फरपुर शहर से जल निकासी के लिए STP यानि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बनने दे रहे हैं. इस प्लांट को लगाने के लिए सारी कागजी प्रक्रिया पूरी हो गयी थी लेकिन मंत्री ने भूमाफियाओं की शह पर इस पर रोक लगवा दिया है.
दरअसल पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने मुजफ्फरपुर शहर से जल निकासी के लिए एसटीपी बनाने के लिए मुहिम चला रखा है. लेकिन भूमि सुधार औऱ राजस्व विभाग ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की जमीन पर अडंगा फंसा दिया है. सुरेश शर्मा ने दो दिन पहले भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के रवैये पर नाराजगी जताते हुए इस विभाग के मंत्री रामसूरत राय पर सवाल उठाये थे. हम आपको बता दें कि रामसूरत राय भी मुजफ्फरपुर जिले से ही हैं. इसी बीच रामसूरत राय ने अपनी ही पार्टी के वरीय नेता सुरेश शर्मा पर हमला बोलते हुए बयान दे दिया था कि उन्हें समझदारी नहीं है औऱ वे अपने लाभ के लिए गलत बयान दे रहे हैं.
ठेकेदारी से लेकर दादागिरी
नाराज पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने आज जवाब दिया. मीडिया के सामने कहा-मैं भी काफी दिनों तक मंत्री रहा हूं. भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा. मैंने कभी ठेकेदारी नहीं किया है. ठेकेदारी का काम मंत्री रामसूरत राय करते रहे हैं. सुरेश शर्मा ने कहा-मंत्री कहते हैं कि मुझे समझदारी नहीं है. उन्हें बता दूं कि मैं इंजीनियर का बेटा हूं और खुद भी इंजीनियर हूं. रामसूरत राय को ये बनने में बहुत समय लगेगा. रामसूरत राय जमीन जोतें, नेतागिरी करें. वे दादागिरी करने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्री विभाग चला रहे हैं कि दादागिरी कर रहे हैं।
बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि रामसूरत राय भूमाफियाओं के साथ साजिश कर मुजफ्फरपुर शहर से जल निकासी का प्लांट नहीं बनने दे रहे हैं. मैंने इसके लिए आवाज उठायी तो मेरे उपर आरोप लगा रहे हैं. अगर मंत्री साबित कर दें कि मेरा कोई भी व्यक्तिगत स्वार्थ इससे जुडा है तो मैं राजनीति से सन्यास ही नहीं ले लूंगा बल्कि वे जितना कहेंगे उतना जुर्माना भी दूंगा. मंत्री को बताना चाहिये उनके कारनामों की चर्चा चारो ओर क्यों हो रही है. विधानसभा तक में लगातार चर्चा क्यों होती है।