Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस Bihar News: बिहार के इस जिले में चेहल्लुम जुलूस के दौरान लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार NCERT Partition Module: NCERT ने जारी किया नया मॉड्यूल, भारत विभाजन के लिए कांग्रेस और जिन्ना समेत इस चेहरे को बताया जिम्मेदार Krishna Janmashtami 2025: बिहार में हर वर्ष जन्माष्टमी की प्रतीक्षा करते हैं यहां के मुस्लिम, कन्हैया की बांसुरी पर ही निर्भर है इनका परिवार Life Style: हर महिला की डाइट में होने चाहिए ये आयुर्वेदिक सुपरफूड्स, मिलेंगे अद्भुत फायदे Bihar News: बिहार में भारत की स्वतंत्रता पर संग्राम, झगड़े में 4 घायल; 2 की हालत गंभीर Ips Amit Lodha: बुरे फंसे ADG साहब...सीनियर IPS अफसर के खिलाफ केस चलाने की इजाजत, नीतीश सरकार ने अभियोजन की दी स्वीकृति, आगे क्या होगा.... Bihar Crime News: बिहार में दो गुटों के बीच चली कई राउंड गोली, फायरिंग में 15 साल का लड़का घायल Janmashtami 2025: आज मनाया जा रहा श्रीकृष्ण का 5252वां जन्मोत्सव, जानिए... क्यों लगाए जाते हैं आठ प्रहर में अलग-अलग भोग
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 22 Oct 2024 09:53:49 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: मंगलवार की शाम तेजस्वी यादव FACEBOOK पर LIVE आए। इस दौरान गिरिराज सिंह, प्रदीप सिंह सहित बीजेपी नेताओं पर भड़के तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग बिहार के सीमांचल इलाकों में दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर दंगा भड़काने का आरोप लगाया। वही आगे इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरा। कहा कि इससे नीतीश कुमार बहुत खुश हैं वो महत्वाकांक्षी बातें करते हैं लेकिन बीजेपी और आरएसएस के लोगों को बढ़ावा देने का भी काम कर रहे हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सीमांचल में यात्रा कर रहे हैं। वो सीमांचल के इलाकों में ग़रीबी की बात नहीं करने गये हैं और ना ही बेरोज़गारी मिटाने की बात करने गये हैं। यहां तक कि पलायन रोकने की बात भी करने नहीं गये हैं बल्कि वो दंगा भड़काने के लिए सीमांचल इलाकों में गए हैं। एक भाई को दूसरे भाई से लड़वाने का प्रयास गिरिराज कर रहे हैं। वही बीजेपी नेता व अररिया सांसद का वह बयान कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा पर तेजस्वी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
कहा कि बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने जिस तरीके का बयान दिया है उसका मै खंडन और विरोध करता हूं। एक मुसलमान भाई के खिलाफ यदि कोई इस तरह की बात बोलेगा तो राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव चुप रहने वालों में से नहीं हैं। ईंट से ईंट बजा देंगे। इस देश की आज़ादी में सभी लोगों का योगदान है। आज नफ़रत की बात नहीं होनी चाहिए सिर्फ मुद्दे की बात होनी चाहिए। बिहार में जो कुछ हो रहा है यह सब नीतीश कुमार का ही देन है। बिहार में दंगाइयो को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं। जो नफरत फैलाने का काम कर रहा है उसे नीतीश कुमार सुरक्षा दे रहे हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि यदि बिहार में दंगा होता है तो भाजपा,आरएसएस के लोगों के साथ-साथ नीतीश कुमार भी दोषी होंगे। हम सबको अपने भविष्य की चिंता करनी चाहिए। लेकिन BJP वाले उप चुनाव को लेकर दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं। हार के डर से वो यह कोशिश कर रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल चुप बैठने वालों में से नहीं है।
दरअसल बेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर हैं। गिरिराज सिंह की 5 दिवसीय हिंदू स्वाभिमान यात्रा आज किशनगंज में खत्म होगी। इससे पूर्व 21 अक्टूबर को जब गिरिराज सिंह की यात्रा अररिया पहुंची थी। ठाकुरबाड़ी परिसर में मंगलवार की रात में एक सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें गिरिराज सिंह समेत आचार्य दीपांकर जी महाराज समेत भाजपा और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए थे तभी वहां बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने खुले मंच से कहा कि यदि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। खुद को हिंदू बोलने में भला शर्म कैसी। उन्होंने यह भी कहा कि विवाह के समय अपनी जात और परिवार खोज कर शादी करिएगा। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
अररिया में बीते 21 अक्टूबर की शाम में हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया सांसद प्रदीप सिंह ने यह बातें कहीं थी। कहा था कि खुद को हिंदू बोलने में भला कैसी शर्म? जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिंदू बनिए बाद में जाति को ढूंढिएगा। बीजेपी सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आज बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास में अब्दुला नामक शख्स हथियार लेकर घुस गया। उसकी क्या मंशा थी यह पुलिस पता लगाने में जुटी है। वही आज गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा किशनगंज पहुंची जहां सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग किशनगंज को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। लेकिन उनकी यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। इस यात्रा के तहत मैं हिंदूओं को जगाने आया हूं और उन्हें जगाकर ही रहूंगा।
वही बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के इस बयान के बाद उनके घर पर एक शख्स अवैध हथियार लेकर पहुंच गया। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। सांसद के कार्यकर्ताओं ने उस शख्स को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। इस बात की सूचना मिलने के बाद बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के आवास पर पहुंचे ASP रामपुकार सिंह ने संदिग्ध को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ की जा रही है। हथियार के साथ पकड़े गये शख्स की पहचान बनगामा निवासी अब्दुल्ला के रूप में हुई है। हथियार लेकर वो सांसद प्रदीप सिंह के आवास पर क्यों गया उससे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।