ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दांव पर 192 विधायकों की किस्मत, जानिए किस दल से कितने कैंडिडेट मैदान में Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान आज, मैदान में 1302 उम्मीदवार, EVM सुरक्षा से लेकर सखी बूथ तक तैयार Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी

BJP पर जेडीयू का बड़ा हमला, कहा.. किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि नीतीश को जेल भेज सके

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Sep 2022 12:13:10 PM IST

BJP पर जेडीयू का बड़ा हमला, कहा.. किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि नीतीश को जेल भेज सके

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद से ही बीजेपी और जेडीयू के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। दोनों दलों के नेता एक दूसरे के शीर्ष नेतृत्व पर जमकर हमला बोल रहे हैं। बीजेपी के निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं तो वहीं जेडीयू और महागठबंधन के नेता केंद्र की सरकार पर हमलावर बने हुए हैं। सीएम नीतीश कुमार के जेल जाने का दावा कर रही बीजेपी पर जेडीयू ने बड़ा हमला बोला है। जेडीयू ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि किसी के माई के लाल में हिम्मत नहीं कि वो नीतीश कुमार को जेल भेज सके। अगर नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का है तो बिहारियों का 176 इंच का सीना है।


जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि जीतने के बाद लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे। प्रधनमंत्री के इस बयान के बाद जेडीयू नेताओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। जेडीयू के नेता जब भी क्षेत्र में जाते तो उनसे सिर्फ यही सवाल होता था कि 15 लाख रुपए कब आएंगे। बीजेपी के साथ गठबंधन के कारण जिल्लत उठानी पड़ी। नतीजा हुआ कि मानसिक परेशानी के कारण बड़ी संख्या में जेडीयू के नेता डायबिटीज के मरीज हो गए। बीजेपी से अलग होने का मुख्यमंत्री ने फैसला लिया तो बीजेपी के लोगों को राजनैतिक ब्लडप्रेशर हो गया है।


वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश को जेल भेजने का दावा करने पर जेडीय प्रवक्ता ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच का है तो बिहाररियों का 176 इंच का सीना है, अगर कलेजा में दम है तो नीतीश कुमार को जेल भेज कर दिखाएं। दुनिया में कोई ऐसा माई का लाल पैदा नहीं हुआ है कि नीतीश कुमार को जेल भेज सके। नीतीश कुमार क्लाइमेंट लीडर हैं जबकि बीजेपी राजनीत के पर्यावरण को दूषित कर रही है। उन्होंने कहा कि 2024 में बीजेपी का बोरिया बिस्तर समेट कर विपक्ष की भूमिका में पहुंचा देंगे।