BJP सांसद मेनका गांधी पर परिवाद दायर, नेतागिरी छोड़ने की बात कहने पर मुजफ्फरपुर के एक वकील ने दर्ज किया मुकदमा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 Oct 2022 05:00:04 PM IST

BJP सांसद मेनका गांधी पर परिवाद दायर, नेतागिरी छोड़ने की बात कहने पर मुजफ्फरपुर के एक वकील ने दर्ज किया मुकदमा

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर के एक वकील ने परिवाद दायर किया है। अधिवक्ता सुशील सिंह का आरोप है कि मेनका गांधी ने उन्हें फोन कर नेतागिरी छोड़ने की सलाह दी थी। इसी बात को लेकर सुशील सिंह ने मेनका गांधी के विरुद्ध कोर्ट में आईपीसी की धारा 500,504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले पर अब 11 नवंबर को सुनवाई होगी। 


दरअसल बीते दिनों एक बच्ची की मौत आवारा कुत्तों के नोचने से हो गयी थी। जिसके बाद नगर निकाय चुनाव की प्रत्याशी नीलम सिंह ने अपने घोषणा पत्र में आवारा पशुओं से मुजफ्फऱपुर शहर को मुक्त करने की घोषणा कर दी। कुछ आवारा कुत्तों को पकड़कर शहर से बाहर भी छोड़ गया लेकिन तभी किसी ने पशुओं को पकड़ने की तस्वीरें बीजेपी सांसद मेनका गांधी को भेज दिया। 


बता दें कि मेनका गांधी आवारा पशुओं के हित में एक संस्था चलाती है। जब इस बात की जानकारी मेनका गांधी को हुई तब उन्होंने मुजफ्फरपुर के महिला प्रत्याशी के पति को फोन लगा दिया। इस दौरान मेनिका गांधी ने घोषणापत्र बदलने की बात कही। यहां तक कि मेनका ने नेतागिरी छोड़ने की सलाह उन्हें दी।