बोधगया जा रही पर्यटकों से भरी बस पलटी, हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 01 Jul 2023 12:15:42 PM IST

बोधगया जा रही पर्यटकों से भरी बस पलटी, हादसे के बाद मौके पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

KAIMUR: खबर कैमूर से आ रही है, जहां पर्यटकों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में 6 से अधिक पर्यटक घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मोहनियां सिक्सलेन की है।


दरअसल, शनिवार की सुबह तमिलनाडु के पर्यटकों की बस बोधगया जा रहा थी। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली की यात्रा के बाद पर्यटक बिहार के बोधगया जा रहे थे, तभी मोहनिया के बरहुली के पास बस हादसे की शिकार हो गई। ड्राइवर को अचानक झपकी आ गई, जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।


स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के पर्यटक भारत भ्रमण पर निकले हैं और इसी दौरान यह हादसा हो गया।