1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Thu, 19 Mar 2020 01:02:52 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के गाछी टोला में गुरुवार को एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती की पहचान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अरविंद कुमार पांडेय की पुत्री राजनंदनी के रूप में किया गया है।
बताया जा रहा है राजनंदनी की मां शीतला स्थान पूजा करने गई थी, इसी दौरान राजनंदनी ने अपने घर में ही फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। पूजा कर लौटी मां ने जब अपनी पुत्री को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक राजनंदनी का एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बुधवार को राजनंदिनी की अपने प्रेमी से मोबाइल पर बहस हो गई थी। जिसके बाद वह काफी डिप्रेशन में चल रही थी। आज इसी से नाराज होकर लड़की ने गले में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। माता-पिता ने काफी समझा-बुझाकर भरोसा दिलाया। लेकिन गुरुवार को जब पिता ड्यूटी पर और मां पूजा करने मंदिर गई थी तो उसे मौका मिल गया और घर में ही उसने फांसी लगा ली।