ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आया ऑटो, ट्रेन ड्राइवर की तत्परता से टला बड़ा हादसा

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Thu, 04 Feb 2021 01:41:58 PM IST

ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आया ऑटो, ट्रेन ड्राइवर की तत्परता से टला बड़ा हादसा

- फ़ोटो


PATNA: दानापुर मंडल के बाढ़ और अथमलगोला स्टेशन के बीच रजपुरा गांव के पास उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब रेलवे ट्रैक पार कर रही एक ऑटो ब्रह्मपुत्र मेल की चपेट में आ गई। ट्रेन से टक्कर के बाद ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो पर कुल 5 लोग सवार थे । इस हादसे में किसी के हताहत की खबर नहीं है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अप लाइन पर आ रही ब्रह्मपुत्र मेल से रेलवे ट्रैक पार कर रही एक ऑटो अचानक जा टकराई। ऑटो पर नजर पड़ते ही ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया जिससे बड़ी घटना होने से बची। ट्रेन की ड्राइवर की तत्परता से ऑटो पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। हालांकि इस हादसे में ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रेन के इंजन को आंशिक क्षति पहुंची। हादसे के बाद रेलवे पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।