KATIHAR: मनिहारी में बाढ़ और कटाव से तबाही, सांसद तारिक अनवर पहुंचे धुरयाही पंचायत, मदद का दिया आश्वासन अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल
1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Mar 2022 07:00:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है, शुरुआती तीन दिनों की बैठक भी हो चुकी हैं लेकिन सत्ताधारी दल जेडीयू को किसी अप्रत्याशित घटनाक्रम की आशंका सता रही है। यही वजह है कि जनता दल यूनाइटेड के विधायकों को हर हाल में बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। दरअसल जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुधवार की देर शाम पटना में बुलाई गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा तक मौजूद थे। इसके अलावा पार्टी के तमाम मंत्री, विधायक और विधान पार्षद बैठक में उपस्थित रहे।
बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा के सरकारी आवास पर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में बजट सत्र को लेकर जेडीयू ने अपने विधायकों के साथ रणनीति तय की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों और विधान पार्षदों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सदन के अंदर हर हाल में मौजूद रहें। बजट सत्र के अंदर कोई लापरवाही ना बरतें। कई बार सत्र लंबा होने की वजह से विधायक और विधान पार्षद उस में कम दिलचस्पी लेने लगते हैं लेकिन इस बार ऐसा करना ठीक नहीं होगा। सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश ने स्पष्ट कह दिया कि सदन के अंदर विधायकों की गैरमौजूदगी भारी पड़ सकती है।
सियासी जानकार मानते हैं कि मौजूदा परिस्थितियों एनडीए के अंदर आपसी खींचतान को सतही बना कर रखे हुए हैं। बीजेपी विधायकों और नेताओं की तरफ से जिस तरह विवादित बयान दिया जा रहा है उसको लेकर विपक्ष आक्रामक है और जेडीयू भी बहुत हद तक के सहज नहीं दिखता। उधर विधानसभा के अंदर स्पीकर से दुर्व्यवहार के मामले पर भी बीजेपी और आरजेडी एक साथ नजर आती है। विधानसभा में स्पीकर की तरफ से कब किस तरह का निर्देश दे दिया जाए इसे लेकर भी जेडीयू के नेता डरे हुए हैं। सदन के अंदर कहीं पार्टी के लिए और सरकार के लिए फजीहत वाली स्थिति ना बन जाए इसलिए लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि सरकार की तरफ से कई विधेयकों के अलावा अलग-अलग विभागों का बजट भी सदन में पेश किया जाना है और उसके कटौती प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। आर्थिक बिल सरकार के लिए सदन में नाक का सवाल होते हैं ऐसे में जेडीयू कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता।