बेगूसराय : गड्ढे में पलटी बस, 2 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 03 Aug 2019 08:49:10 PM IST

बेगूसराय : गड्ढे में पलटी बस, 2 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल

- फ़ोटो

BEGUSARAI : एक भीषण सड़क हादसे में बस गड्ढे में पलटने से करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं. घटना बेगूसराय जिले की है. घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी घटना जिले के मंझौल थाना इलाके के जयमंगला गढ़ की है. जहां बस पलटने से करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक छौराही थाना इलाके के एकम्बा गांव के रहने वाले बिनो यादव की पत्नी का आज देहांत हो गया था. उसके शव को दाह संस्कार के लिए सिमरिया ले जाया जा रहा था. उसी बस में लगभग दो दर्जन से ज्यादा लोग बैठे हुए थे. बस अचानक गड्ढे में गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई. बस में बैठे ज्यादातर लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं. उनका इलाज चल रहा है. बेगूसराय से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट