1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Tue, 20 Oct 2020 02:17:04 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के फतुहा हिलसा मुख्य मार्ग पर डियाव सिंगल के पास हिलसा से पटना जा रही अज्ञात बस की चपेट में आने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पहचान डियावा गांव निवासी अब्दुल बारी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि अब्दुल बारी हिलसा से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में बस से उतरकर सड़क पार करने के दौरान यह हादसा हुआ. मौत की खबर सुनते ही मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए. इधर बस चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.