1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 22 Oct 2022 04:53:05 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: सीतामढ़ी से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां भीषण सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गयी है। घटना बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथपाकर की है जहां स्विफ्ट डिजायर कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान नीतू देवी के रूप में हुई है जो एक शिक्षिका थी।
बताया जाता है कि घटना इतनी भयावह थी की कार की टक्कर के बाद बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। दोनों पति-पत्नी सीतामढ़ी के साहू चौक से अपने घर सुरसंड जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे अमरेश कुमार मिश्रा और नीतू देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और कार के मालिक की पहचान की जा रही है।