सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, नकाबपोश आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: Shushil Updated Thu, 30 Sep 2021 06:09:30 PM IST

सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक से दिनदहाड़े 30 लाख की लूट, नकाबपोश आधा दर्जन अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

BHAGALPUR: इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सुल्तानगंज स्थित सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में घुसकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने 30 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। इस घटना से बैंक परिसर सहित इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। 


हथियार के बल पर आधा दर्जन अपराधियों ने लूट की इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। 6 की संख्या में नकाबपोश अपराधी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा में घुसे और हथियार के बल पर 30 लाख रुपये लूट लिये। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। 


पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा बैंक लूट की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। नकाबपोश अपराधियों ने इतनी बड़ी बैंक लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। ऐसे में देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाई कर पाती है।