1st Bihar Published by: Updated Tue, 01 Jun 2021 12:40:54 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक़्त एक बड़ी खबर दिल्ली से सामने आ रही है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पोस्ट कोविड समस्याओं की वजह से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती कराना पड़ा.
बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अप्रैल महीने में कोविड पॉजिटिव हुए थे. उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा था कि मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि बीते दिनों उन्होंने कोरोना को मात भी दे दी थी. लेकिन अचानक संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों के चलते उनकी तबीयत बिगड़ गई है.
गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री आज 01 जून को CBSE, ICSE समेत तमाम स्टेट बोर्ड के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला सुनाने वाले थे. बीते महीने केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में इस मामले पर विचार किया गया था और सभी राज्यों को अपने जवाब केंद्र सरकार को भेजने के लिए 1 सप्ताह का समय दिया गया था. शिक्षा मंत्री ने कहा था कि सभी जवाबों पर विचार के बाद 01 जून को अंतिम घोषणा की जाएगी.