1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Sep 2020 07:25:16 AM IST
- फ़ोटो
SARAN: बिहार में शराब माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वह लगातार बिहार पुलिस पर हमला कर रहे हैं, लेकिन बिहार पुलिस कार्रवाई छोड़ रॉबिनहुड की भूमिका से बाहर नहीं निकल रही है और इस फीलगुड के कारण पुलिस पर एक सप्ताह के अंदर कई जिलों में हमला हो चुका है. शराब माफियाओं ने छपरा के मशरख में भी थानेदार को मारने की कोशिश की है.
थानेदार को मारने की कोशिश
सारण जिले के मशरख में शराब माफियाओं ने थानेदार पर हमला कर दिया. यही नहीं ट्रक से कुचलकर मारने की कोशिश. थानेदार की गाड़ी को करीब दो सौ मीटर तक घसीट कर ट्रक से ले गए, इस हमले में थानेदार बुरी तरह से घायल हो गए हैं. पुलिसक्रमियों ने छपरा सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन यहां से डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि थानेदार को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप जाने वाला है. इसको लेकर वह पुलिसकर्मियों के साथ मशरक मलमलिया-सीवान पर गश्ती कर रहे थे. पुलिस को देखते ही एक ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा. इस दौरान पुलिस की जीप में टक्कर मार दी. जिस ट्रक ने पुलिस की जीप में धक्का मारी है. उसमें भूसा लोड़ था और अंदर में शराब छिपाकर रखा गया था.