ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Patna News: पटना के इस इलाके में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार Bihar Crime News: बिहार के RJD नेता पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, खूनी संघर्ष में दर्जनभर से अधिक लोग घायल Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video

चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की आज होगी घोषणा ! नीतीश और तेजस्वी ने रखी है ख़ास तैयारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Oct 2024 11:38:21 AM IST

चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की आज होगी घोषणा ! नीतीश और तेजस्वी ने रखी है ख़ास तैयारी

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। इस बीच महज बिहार 12 महीनों के लिए चार नए विधायक चुनने वाला है। लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई राज्य की चार विधानसभा सीटों तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव की घोषणा मंगलवार को हो सकती है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। यहां के वोटर सिर्फ 12 महीनों के लिए चार विधायक चुनेंगे। क्योंकि अगले साल फिर से राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।


बेलागंज और इमामगंज, दोनों ही गया जिले की सीटें हैं। वहीं, रामगढ़ कैमूर तो तरारी भोजपुर जिले में आती है। ये चारों सीटें इस साल हुए लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं। इन सीटों से विभिन्न पार्टियों के विधायक रहे नेता लोकसभा चुनाव लड़कर सांसद बन गए हैं। इस वजह से अब चारों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। बिहार में चारों सीटों पर होने वाले उपचुनाव की जंग रोचक होने वाली है। चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर ने हाल ही में नए राजनीतिक दल जन सुराज पार्टी का गठन कर दिया है। अब पीके की पार्टी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने वाली है। इससे एनडीए और महागठबंधन के खेमों में खलबली भी मची हुई है।


एनडीए और महागठबंधन में कौन-सी सीट पर कौन-सी पार्टी अपना कैंडिडेट उतारेगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। एनडीए में बीजेपी दो सीटों तरारी और रागमढ़ पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। वहीं, बेलागंज सीट जेडीयू तो इमामगंज हम के खाते में जाना तय माना जा रहा है। वहीं, महागठबंधन में रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज से आरजेडी तो तरारी से सीपीआई माले के उपचुनाव लड़ने की संभावना है।


बिहार में चार सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। एनडीए, महागठबंधन के साथ ही जन सुराज पार्टी के लिए भी यह उपचुनाव प्रतिष्ठा की जंग बन गया है। सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुटी हुई हैं। उपचुनाव की घोषणा होते ही नेताओं के जोर-आजमाइश का दौर शुरू हो जाएगा।

तरारी विधानसभा उपचुनाव

भोजपुर जिले के अंतर्गत आने वाली तरारी विधानसभा सीट सीपीआई माले के विधायक रहे सुदामा प्रसाद के इस्तीफे से खाली हुई थी। सुदामा प्रसाद इसी साल लोकसभा चुनाव जीतकर आरा से सांसद बन गए हैं। माले ने पिछले दो चुनावों में लगातार तरारी से जीत दर्ज की थी। अब वाम दल एवं महागठबंधन के सामने अपनी सीट बचाने की चुनौती होगी।

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव

कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे से खाली हुई थी। सुधाकर बक्सर लोकसभा से सांसद बन गए हैं।

बेलागंज विधानसभा उपचुनाव

गया जिले की बेलागंज विधानसभा सीट आरजेडी का गढ़ मानी जाती है। पूर्व मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव यहां से लगातार 6 बार विधायक रहे। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में जहानाबाद से जीत दर्ज करने के बाद वे संसद चले गए। उनके इस्तीफे से खाली हुई बेलागंज सीट पर होने वाले उपचुनाव में आरजेडी के सामने अपना गढ़ बचाने की चुनौती होगी।

इमामगंज विधानसभा उपचुनाव

गया जिले की अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट इमामगंज से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम लगातार दो बार विधायक रहे। हाल ही में वे गया से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद और केंद्र में मंत्री बन गए हैं। अब यहां पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।