1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 08 Nov 2024 11:06:35 AM IST
- फ़ोटो
KATIHAR : बिहार के कटिहार में छठ के दौरान हादसा टल गया। शुक्रवार की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग घाट पर पहुंचे, जहां आतिशबाजी से जलावन के बड़े ढेर में आग लग गई।
इस वजह से सड़क किनारे पार्क किए गए वाहन भी आग की चपेट में आने लगे। आनन-फानन में मौके पर फायर बिग्रेड और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
दरअसल, यह पूरा मामला दरअसल, पूरा मामला जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच 31 रामपुर ग्वालटोली का है। जहां छठ घाट के पास कुछ बच्चे आतिशबाजी कर रहे थे।
इसी दौरान पटाखे की चिंगारी पास के जलावन के ढेर में चली गई। देखते ही देखते कुछ मिनटों में यह जलावन का ढेर धूं-धूंकर जल उठा। आग की लपटे काफी बड़े भूभाग में फैलने लगी।
आग की लपटें दूसरे इलाकों तक फैलने लगी। जिसे देख आसपास के लोग आग बुझाने दौड़ पड़े. उधर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। स्थानीय ग्रामीण गोपाल यादव ने बताया कि आग जब तक फैलती उस पर काबू पा लिया गया। इस आग की लपटों से पार्किंग में लगे वाहनों को जलने से बचाया गया।