चिराग पासवान ने तेजस्वी के सामने रखी मांग, नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दे दीजिए

1st Bihar Published by: 3 Updated Wed, 03 Jul 2019 01:31:50 PM IST

चिराग पासवान ने तेजस्वी के सामने रखी मांग, नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफा दे दीजिए

- फ़ोटो

DELHI : एलजीपी सांसद चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने बड़ी मांग रख दी है। चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. लोकसभा चुनाव के बाद से आउट ऑफ फ्रेम चल रहे तेजस्वी यादव बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र में अब तक शामिल नहीं हुए हैं. तेजस्वी यादव अपनी गैरमौजूदगी के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दे रहे हैं लेकिन अब चिराग पासवान ने उन्हें निशाने पर ले लिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका सही तरीके से ज्यादा नहीं कर रहे हैं लिहाजा उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.