1st Bihar Published by: saif ali Updated Sat, 26 Sep 2020 12:34:18 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों के घोषणा के साथ सभी जरूरी गाइडलाइन्स की भी घोषणा कर दी है. इसके बाद सभी जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है. मुंगेर जिले में भी डीएम राजेश मीणा और एसपी लिपि सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर चुनाव की तैयारियों पर विशेष चर्चा की.
प्रेसवार्ता में डीएम और एसपी ने बताया कि चूंकि कोरोना काल में पहली बार बिहार में चुनाव हो रहे हैं तो इसके मद्देनजर जिला प्रशासन विशेष तैयारियां कर रहा है. कोरोना से ग्रसित मरीज भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें इसके लिए भी जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है.
डीएम ने बताया कि मुंगेर में 28 अक्टूबर को मतदान होने हैं जिसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. कोरोना के मद्देनजर सेनेटाइजेशन से लेकर हेल्प डेस्क की सुविधा मुहैया कराई जाएगी ताकि किसी भी मतदाता को कोई परेशानी न हो. डीएम ने बताया कि आगे जैसे-जैसे निर्देश दिए जाएंगे उनकी निर्देशों का पालन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.