पटना CM हाउस के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, आत्महत्या की कोशिश

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Feb 2020 01:14:13 PM IST

पटना CM हाउस के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, आत्महत्या की कोशिश

- फ़ोटो

PATNA :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां सीएम हाउस के बाहर एक लड़के ने आत्महत्या की कोशिश की है. इस वक्त मुख्यमंत्री आवास के बाहर अफरा-तफरी का माहौल है. युवक ने खुद को आग लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की है. पुलिसवालों ने युवक को आत्महत्या करने से रोका है. उसका हाथ जल गया है. 


घटना राजधानी के सचिवालय थाना इलाके की है. जहां सीएम हाउस के बाहर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने अपने शरीर में आग लगाकर जान देने की कोशिश की. युवक का एक हाथ जल गया है. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसवालों ने फौरन युवक की आग बुझा दी. उसको इलाज एक लिए ले जाया गया है. 


मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक की पहचान अभिजीत शर्मा के रूप में की गई है. अभिजीत ने बताया कि उसकी मौसी की मौत डेंगू की वजह से हुई थी. उसने पीएमसीएच के डॉक्टरों के ऊपर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि पीएमसीएच में डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव बताई गई थी. प्राइवेट हॉस्पिटल में वह अपनी मौसी का इलाज करा रहा था. इस क्रम में उनकी जान चली गई.