ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दूसरे चरण का मतदान आज, बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों पर होगी वोटिंग एक्टर प्रेम चोपड़ा की तबीयत बिगड़ी, मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती दिल्ली ब्लास्ट पर बोले तेजस्वी यादव, "देश की राजधानी में ऐसा विस्फोट चिंताजनक, केंद्र सरकार दोषियों पर करे सख्त कार्रवाई" दिल्ली में ब्लास्ट के बाद LNJP हॉस्पिटल पहुंचे अमित शाह, घायलों से की मुलाकात फेसबुक पर LIVE आकर तेजस्वी यादव ने की अपील, “20 साल NDA को मिला, बस 20 महीने हमें दीजिए” दिल्ली धमाके में अब तक 10 लोगों की दर्दनाक मौत, दो दर्जन लोग घायल, PM मोदी ने की अमित शाह से बात दिल्ली धमाके के बाद बिहार में हाई अलर्ट, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिल्ली कार ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत की पुष्टि, 12 घायल, इलाके में मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप

CM के दिल्ली दौरे पर LJP(R) का बड़ा हमला, कहा.. नीतीश नाश के प्रतीक, जहां जाते हैं विनाश ही करते हैं

1st Bihar Published by: Updated Tue, 06 Sep 2022 11:48:26 AM IST

CM के दिल्ली दौरे पर LJP(R) का बड़ा हमला, कहा.. नीतीश नाश के प्रतीक, जहां जाते हैं विनाश ही करते हैं

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करने की मुहिम में जुट गए हैं। अपने इसी मिशन के तहत मुख्यमंत्री तीन दिनों के दिल्ली दौर पर हैं, जहां वे विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर जहानाबाद के पूर्व सांसद और लोजपा नेता अरुण कुमार ने पर बड़ा हमला बोला है। अरुण कुमार ने कहा है कि नीतीश कुमार नाश के प्रतीक हैं और जहां जाते हैं नाश ही करते हैं। विपक्ष के लोगों को सोंचना होगा कि नीतीश जाने पर कही वह विपक्ष की भूमिका भी न खो दे।


पूर्व सांसद अरुण कुमार ने कहा है कि बीजेपी ने अपनी ताकत देकर नीतीश को सत्ता के शिखर पर पहुंचाने का काम किया था। नीतीश कुमार बिहार में असफल रहे लेकिन देश में सफल होने की उनकी मंशा है लेकिन देश की जनता को ऐसा नहीं लगता है। उत्तर प्रदेश में सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़े लेकिन वहां मुंह की खानी पड़ी। नीतीश कुमार बिहार के बाहर तो रिजेक्टेड हैं ही बिहार से भी रिजेक्ट कर दिए गए हैं। 


लोजपा नेता ने कहा कि जिस दौर में बीजेपी ने नीतीश की राजनीत को निखारा उससे उनकी की ऊंचाई बढ़ी लेकिन लेकिन उनके नेतृत्व में बिहार में मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड, सृजन घोटाला समेत कई घोटाले सामने आए। ऐसे नकली आदमी को देश की सत्ता सौंपने का जनता की कोई मंशा नहीं है। नीतीश की पूछ सिर्फ इसलिए हो रही है कि वो एनडीए से निकलकर महागठबंधन में गए हैं। वहीं जेडीयू में टूट के बीजेपी के दावे पर उन्होंने कहा कि जेडीयू पहले से ही टूटी हुई है उसे तोड़ने की कोई जरूरत नहीं हैं।


उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नाश के प्रतीक हैं, जहां जाते हैं नाश ही करते हैं। विपक्ष को सोंचना होगा कि वह विपक्ष में रहेगा या विपक्ष की हैसियत को भी खो देगा। इतना तो तय है कि इनके जाने से आने वाले दिनों में विपक्ष अपनी हैसियत खो देगा। नीतीश कुमार हर मिनट पलटते रहते हैं, इसलिए तेजस्वी यादव ने उन्हें जो पलटू चाचा की उपाधि दी थी वह बिल्कुल सही थी। अरुण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार मान चुके हैं कि उन्होंने 15 वर्षों में बिहार की जनता को धोखा देने का काम किया है। नीतीश कुमार जैसे नेताओं के कारण लोगों का विश्वास राजनीतिज्ञों से उठता जा रहा है।