ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

CM नीतीश के बाद आज JDU की इफ्तार पार्टी, BJP के भारी विरोध के बीच तेजस्वी भी कल दे रहे 'दावत'

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Apr 2023 08:51:46 AM IST

CM नीतीश के बाद आज JDU की इफ्तार पार्टी, BJP के भारी विरोध के बीच तेजस्वी भी कल दे रहे 'दावत'

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में रोजेदार पहुंचे। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई इस इफ्तार पार्टी में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और राज्य के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी पहुंचे।  इसके साथ ही कांग्रेस विधायक भी इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे। इसके बाद अब राजद ने भी इफ्तार पार्टी का ऐलान किया है। राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वे 9 अप्रैल यानी रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। 


तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, हमारी पार्टी की जानिब से रमज़ान के मुक़द्दस मौक़े पर दावत-ए-इफ़्तार का एहतिमाम बरोज इतवार 09 अप्रैल को शाम 6:09 बजे 10 सर्कुलर रोड पर किया गया है। आप सभी रोज़ेदारों से गुज़ारिश है की समाजी अख़्लाक़ के इस दस्तूर में शिरकत कर ख़िदमत का मौक़ा दें। 


वहीं, इसके साथ ही आज नीतिश कुमार की पार्टी जेडीयू के तरफ से इफ्तार पार्टी  का आयोजन किया गया है। जिसमें पार्टी में सभी विधायक और अन्य पार्टी के नेता और बिहार सरकार के मंत्री के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा जा रही है। इसके बाद कल बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद के तरफ से इफ्तार पार्टी का आयोजन राबड़ी आवास पर किया गया है। 


इधर, शुक्रवार को सीएम आवास में आयोजित इस इफ्तार पार्टी पर सियासत भी जमकर हुई। बीजेपी और चिराग पासवान ने नीतीश की इस इफ्तार पार्टी से किनारा किया। जबकि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बयान दिया कि बिहार हिंसा में जल रहा है। यहां कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है और सीएम इफ्तार पार्टी दे रहे हैं। ऐसी इफ्तार पार्टी में हमें शामिल नहीं होना है। इसके बाद अब राजद ने अपने तरफ से इफ्तार पार्टी का का आयोजन किया जा रहा है। 


आपको बताते चलें कि, नीतीश कुमार की पार्टी JDU पिछले भी इस तरह के आयोजन करते आई है। पिछले साल यानी 2022 में जब उन्होंने इस तरह की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था तब उसमें सभी नेताओं को बुलावा दिया गया था। साल 2022 की इफ्तार पार्टी में RJD के नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए थे। नीतीश कुमार ने तेजप्रताप और तेजस्वी का शॉल पहनाकर स्वागत किया था।  हालांकि, उस वक्त तक RJD बिहार सरकार का हिस्सा नहीं थी।  लेकिन, इसके कुछ ही महीने बाद सियासत का रंग बदला और आज नीतीश और तेजस्वी यादव एक ही सरकार में शामिल है।