CM नीतीश से बार - बार प्रोफेसर बहाल करने को कहते हैं राज्यपाल, बोले आर्लेकर .... सिर्फ नौकरी करने के लिए हो रही पढ़ाई

CM नीतीश से बार - बार प्रोफेसर बहाल करने को कहते हैं राज्यपाल, बोले आर्लेकर .... सिर्फ नौकरी करने के लिए हो रही पढ़ाई

MUZAFFARPUR : बिहार में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव की जरूरत है। यहां विश्व स्तर के दो विश्वविद्यालय थे लेकिन अब के विश्वविद्यालय में वैसी स्थिति नहीं है। आज सिर्फ यहां के लोग नौकरी करने के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। यह बातें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने एक कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर कही है। 


दरअसल, बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मुजफ्फरपुर के डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कॉलेज में बने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया और कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने  कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि आज यहां के लोग सिर्फ नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। 


वहीं,राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव की जरूरत है। यहां विश्व स्तर के दो विश्वविद्यालय थे।  लेकिन अब के विश्वविद्यालय में वैसी स्थिति नहीं है।  यहाँ लोग सिर्फ नौकरी के लिए पढ़ाई करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ के बच्चे को 12 वीं के बाद पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता हैं। मुझे उस दिन का इंतजार हैं कि जब पहले ही तरह बहार के बच्चे वापस से बिहार पढ़ने आए। 


उन्होंने कहा कि मैंने कई बार सरकार को कहा हैं कि विश्वविद्यालय अतिथि शिक्षकों के भरोसे नहीं चल सकती, यहाँ पर अब परमानेंट शिक्षकों की आवश्यकता हैं। राज्य की सरकार की कुछ मज़बूरी हो सकती हैं। लेकिन इसपर भी ध्यान देने की जरूरत है। राज्यपाल ने कहा कि हमें ऐसी शिक्षा पर जोर देने की जरूरत हैं। जिससे हमारे बच्चे जॉब लेने वाले नहीं जॉब देने वाले बने।