भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Jan 2022 09:33:31 PM IST
- फ़ोटो
DESK: कांग्रेस के एक प्रदेश अध्यक्ष के बयान ने देश भर में सियासी पारा गर्म कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में प्रदेश अध्यक्ष ये कहते हुए सुने जा रहे हैं-मैं मोदी को मार सकता हूं औऱ उसे गाली भी दे सकता हूं. वैसे जब सियासी तूफान मचा तो कांग्रेसी नेता सफाई देने में जुट गये हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष का बयान
ये मामला महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक नाना पटोले का है. नाना पटोले महाराष्ट्र के भंडारा जिले के दौरे पर गये थे. वहां अपने समर्थकों से बात करते हुए उनका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में नाना पटोले कह रहे हैं
“मैं 30 वर्षों से राजनीति में हूं. ये नेता लोग 5 साल में अपनी एक पीढ़ी का उद्धार कर लेते हैं. मैं इतने वर्षों से राजनीति कर रहा हूं, परंतु एक स्कूल मेरे नाम पर नहीं है. जो भी मदद मांगने आया उसे हमेशा मदद की है. इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उसे गाली भी दे सकता हूं. इसीलिए मोदी मेरे खिलाफ यहां प्रचार करने भी आया."
नाना पटोले का ये वीडियो थोड़ी देर में ही वायरल हो गया. उसके बाद बीजेपी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया. बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को पटोले के खिलाफ आक्रामक होने का निर्देश दिया है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि उनकी पार्टी इसके बर्दाश्त करने वाली नहीं है. उधर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये सोंचने का विषय है कि कांग्रेस को राजनीतिक दल कहा जाए या फिर दहशत फैलाने वाला संगठन. कांग्रेस सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर और कह रही है. कांग्रेसी सरकार ने पाकिस्तान के सीमा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले को 20 मिनट तक रोक कर रखवाया.
फंसे प्रदेश अध्यक्ष की दिलचस्प सफाई
मामला बढ़ते देख कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सफाई दी है. वह भी दिलचस्प है. उन्होंने मीडिया से कहा “मेरे क्षेत्र में मोदी नाम का एक स्थानीय गुंडा लोगों को परेशान कर रहा है. लोगों ने उसके बारे में मुझसे शिकायत की थी. मैं उसी मोदी के बारे में बोल रहा था. उसका वीडियो बनाकर मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है.” पटोले ने कहा कि मैं एक बार फिर से साफ करना चाहता हूं कि मैंने वहां जो कुछ भी कहा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बल्कि मोदी नाम के लोकल गुंडे के बारे में कहा था.