कुलियों के लिए रामकृपाल का छलका दर्द, रेल मंत्री से कुली सेवा शुरू करने की मांग

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Jun 2020 09:47:33 AM IST

कुलियों के लिए रामकृपाल का छलका दर्द,  रेल मंत्री से कुली सेवा शुरू करने की मांग

- फ़ोटो

PATNA : लॉक डाउन के बाद देश में रेलवे फिर से पटरी पर लौट चुकी है. धीरे-धीरे रेल सेवाएं सामान्य हो रही है, लेकिन अब तक कुली सेवा को रेलवे ने हरी झंडी नहीं दी है. कुलियों के समस्याओं को लेकर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने रेल मंत्री पीयूष गोयल के सामने मांग रखी है.

रामकृपाल यादव ने कहा है कि अनलॉक की शुरुआत के साथ केंद्र सरकार ने देश में हर तबके के लोगों के लिए राहत की शुरुआत की है. गरीबों मजदूरों और बुजुर्गों तक के लिए सरकार ने रियासतों का ऐलान किया है, लेकिन देश का एक बड़ा तबका भी इससे अछूता है. रामकृपाल यादव ने कहा है कि रेल सेवा की शुरुआत के साथ कुली सेवा को भी शुरू करने की आवश्यकता है.


लॉकडाउन के दौरान देशभर के कुली अपनी सेवा बंद होने के कारण भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और अब रेलवे को इस तरफ भी पहल करनी चाहिए. रामकृपाल यादव ने कहा है कि वह रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस मामले पर बातचीत करेंगे पाटलिपुत्र सांसद से मंगलवार को ही पुलिस संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की थी जिसके बाद अब बीजेपी सांसद ने यह मांग रखी है.