ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video Bihar News: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, दुल्हन की भाभी को स्कॉर्पियो ने उड़ाया; मौके पर हुई दर्दनाक मौत Bihar News: मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, दुल्हन की भाभी को स्कॉर्पियो ने उड़ाया; मौके पर हुई दर्दनाक मौत IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस तारीख तक खेले जाएंगे मैच BIHAR NEWS: शादी के बाद ससुराल पहुंचते ही प्रेमी संग लहंगे में भागी दुल्हन, पकड़े जाने पर बोलीं..अब उसी के साथ रहूंगी जिससे प्यार करती हूं Bihar News: बिहार में स्कूली बच्चों के लिए लगेगा समर कैंप, गर्मी की छुट्टी में मैथ्स पढ़ेंगे इस क्लास के स्टूडेंट्स Bihar Job News: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज, यहां लगने वाला है बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला Bihar Job News: नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज, यहां लगने वाला है बिहार का सबसे बड़ा रोजगार मेला Bangladesh's reaction on India-Pakistan ceasefire: भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर क्या बोले बांग्लादेश के प्रधानमंत्री यूनुस ?

कोरोना के बढ़ने मामले को देखते हुए लोगों ने खुद ही लगाया Lockdown, मास्क नहीं लगाने पर 1000 का फाइन लेते हैं

1st Bihar Published by: Updated Sun, 04 Apr 2021 01:05:14 PM IST

कोरोना के बढ़ने मामले को देखते हुए लोगों ने खुद ही लगाया Lockdown, मास्क नहीं लगाने पर 1000 का फाइन लेते हैं

- फ़ोटो

DESK: देश में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने लगे है ऐसे में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चा शुरू हो गयी है। कई राज्यों के कुछ इलाकों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार लॉकडाउन लगा चुकी है। लेकिन अब हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे है जहां सरकार ने लॉकडाउन नहीं लगाया बल्कि गांव के लोगों ने खुद से ही लॉकडाउन लगा दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्रामीणों ने मिलकर यह कदम उठाया है।



ऐसे में अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि आखिर यह कौन ऐसा गांव है जहां के लोगों ने खुद ही लॉकडाउन लगा लिया है। तो आइए जानते है इस गांव के बारे में। इस गांव का नाम सिरपुर है जो तेलंगाना में पड़ता है। जहां 15 मार्च को ही गांव वालों ने खुद से लॉकडाउन लगा दिया था। यह इसलिए भी जरूरी था कि एक दिन में इस गांव में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। गांव के अन्य लोग इसकी चपेट में ना आए इसे देखते हुए गांव में लॉकडाउन लगा दिया गया। ग्राम पंचायत के इस फैसले का गांव के लोगों का भी समर्थन मिला। इस दौरान बेवजह बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है। लोग अपने अपने घरों में बंद हैं।



हालांकि राशन की दुकानें और जरूरी सेवाएं बंद नहीं की गयी है राशन दुकान के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। यही नहीं गांव में कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है बिना मास्क पहनकर घूमने वालों पर जुर्माना लगाया जा रहा है ऐसा करने पर लोगों से एक हजार रुपया फाइन लिया जा रहा है। जुर्माना देने के डर से लोग घर से बाहर बेवजह नहीं घूमते और गांव में लगे लॉकडाउन का पालन करते हैं। गौरतलब है कि तेलगांना में अब तक कोरोना के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ चुके है जबकि 1 हजार 717 लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। यही नहीं स्थिति ऐसी भयावह हो गयी है कि बीते 24 घंटे मं एक हजार 321 नए मामले यहां सामने आए है। जिसे लेकर लोगों को कोरोना के गाइडलाइन का पालन किए जाने की अपील सरकार की तरफ से की जा रही है।

 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के केसों ने 93 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. यानी अगले एक-दो दिनों में यह आंकड़ा लाख पार कर सकात है. देश में अबतक कोरोना के कुल 1,24,85,509 मामले रिपोर्ट किए गए हैं. कोरोना से देश में अबतक ठीक होने वालों का आंकड़ा 1,16,29,289 हो गया है. वहीं देशभर में सक्रिय मामलों की बात करें तो यह संख्या 6,91,597 है. कोरोना ने देश में अबतक 1,64,623 लोगों की जान ली है. अबतक कुल 7,59,79,651 कोरोना वैक्सीन डोज दी गई है।



बता दें कि भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।



देश में तेजी से बढ़ते कोरोना के आंकड़ों को देखते प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। इस समीक्षा बैठक में पीएम मोदी के साथ कैबिनेट सेक्रेटरी, पीएम मोदी के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव डॉ. विनोद पॉल समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा की गई। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर एहतियात को लेकर भी चर्चा हुई।