कोरोना ने पटना के राजाबाजार में दायरा बढ़ाया, पॉजिटिव केस मिलने के बाद दुर्गा आश्रम गली सील

1st Bihar Published by: Updated Thu, 30 Apr 2020 07:51:23 AM IST

कोरोना ने पटना के राजाबाजार में दायरा बढ़ाया, पॉजिटिव केस मिलने के बाद दुर्गा आश्रम गली सील

- फ़ोटो

PATNA : पटना के राजाबाजार इलाके में कोरोना लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है। पटना के राजाबाजार इलाके में दुर्गा आश्रम गली को जिला प्रशासन ने देर रात सील कर दिया है। बेली रोड से जुड़ी इस गली में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाई गई थी। 

आईजीएमएस की जो महिला कर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गई है, वह राजाबाजार के दुर्गा आश्रम गली में ही व एक अन्य सहकर्मी और बहन के साथ रहती है। यह महिला स्वास्थ्य कर्मी अपनी बहन और एक अन्य सहकर्मी के साथ किराए के मकान में रहती थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद इस पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। 


बताया जा रहा है कि पालीगंज की कोरोनावायरस पाई जाने वाली महिलाएं सगुना मोड़ स्थित एक निजी नर्सिंग होम में पिछले 2 महीने से इलाज करा रही थी। इसके बाद 17 अप्रैल को वह आईजीएमएस आई थी। जिससे वहां संक्रमण फैला अब दुर्गा आश्रम गली सील होने के बाद आसपास के इलाकों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।