1st Bihar Published by: Updated Fri, 30 Apr 2021 12:36:00 PM IST
- फ़ोटो
SARAN : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हर दिन नए मरीजों के मिलने के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में इस वक़्त एक बड़ी खबर सारण जिले से सामने आ रही है जहां कोरोना से पीएचसी प्रभारी की मौत हो गई है.
जानकारी के अनुसार, सारण जिले के पानापुर पीएचसी प्रभारी डॉ. जगदीश आचार्य गोस्वामी की आज कोरोना से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज उनके निधन से पूरे जिले में शोक की लहर है. गौरतलब हो कि बिहार में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इसके साथ ही कोरोना से हो रही मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है.

गुरूवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 13 हजार 89 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसी के साथ बिहार में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार चल गया है.राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 2186 न्यू पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं बेगूसराय में 666, गया में 1128, मुजफ्फरपुर में 478, नालंदा में 509, पूर्णिया में 483 पश्चिमी चंपारण में 590 नए संक्रमितों की पहचान हुई.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 97 हजार 972 लोगों की जांच हुई. जिसमें 13 हजार 89 लोग पॉजिटिव पाए गए. बिहार में अब तक कुल 3 लाख 51 हजार 162 मरीज ठीक हुए हैं. जिसके कारण ठीक होने वाले मरीजों का औसत आंकड़ा गिरकर 77.27% हो गया है. गुरुवार को इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या एक लाख 821 हो गई है.