1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Mon, 10 May 2021 08:35:10 AM IST
- फ़ोटो
SIWAN : इस वक़्त एक बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है जहां कोरोना ने राजद विधायक के भाई की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि बीते एक महीने से उनकी तबीयत काफी ख़राब चल रही थी. विधायक के भाई की मौत के बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है.
बताया जा रहा है कि सीवान के बड़हरिया से राजद विधायक बच्चा पांडेय और बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय के भाई धनंजय पांडेय की कोरोना से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, धनंजय पांडेय की बीते एक महीने से तबियत काफी ख़राब चल रही थी. कोरोना से लड़ते हुए वे जिंदगी की जंग हार गए. उन्होंने अपने पैतृक गांव दरौली के नेतवार में अंतिम सांस ली.
आपको बता दें कि बीते 18 अप्रैल को बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक बच्चा पाण्डेय की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी. इलाज के बाद विधायक ठीक भी हो गए लेकिन लंबी समय तक बीमार रहने की वजह से विधायक के भाई की मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.