1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 25 Jul 2019 05:48:03 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: जिले के चर्चित हिमांशु हत्याकांड मामले में कोर्ट ने 19 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इस मामले में 19 लोगों को दोषी करार दिया था और मामले की सुनवाई के बाद 25 जुलाई को सजा सुनाए जाने की तारीख तय की थी. घटना 5 जून 2017 की है जब जिले के कजरैली थाना के गौराचौकी के रहने वाले हिमांशु की हत्या कर दी गयी थी. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था. मृतक की मां ने इस मामले में कजरैली थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों तरफ से कई गवाहों को पेश किया गया जहां कोर्ट ने मामले को सही पाते हुए 19 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट