1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 16 Aug 2019 09:40:57 PM IST
- फ़ोटो
ARA : पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश में जुटी हुई है लेकिन बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. पूरी वारदात जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके की है. जहां गंगहर गांव से ताजा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी है. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक क्रिकेट खेलने गया था तभी अपराधी इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिए. जख्मी युवक की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है. उसे प्राथमिक इलाज के बाद आरा सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. जख्मी युवक की पहचान गंगहर गांव के रहने वाले जनार्दन तिवारी के बेटे कृष्णा तिवारी (25) के रूप में की गई है. घटना से जख्मी युवक के घर में कोहराम मच गया है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष ने बताया कि गंगहर पंचायत के सरपंच से उनकी बातचीत हुई है. सरपंच ने उन्हें बताया है कि मामूली से विवाद को लेकर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट