दम घुटने से दो मजदूर की मौत, शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

1st Bihar Published by: AJIT Updated Wed, 07 Sep 2022 09:01:25 PM IST

दम घुटने से दो मजदूर की मौत, शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा

- फ़ोटो

BHAGALPUR: भागलपुर‌ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां दम घुटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। शौचालय  टंकी का सैंटरिंग खोलने के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गयी। घटना नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदपुर गांव की है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


शौचालय की टंकी का सैंट्रिग खोलने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिसमें दम घूटने से दो मजदूरों की मौत मौके पर ही हो गयी है। जबकि एक की हालत नाजुक बतायी जा रही है। जिसका इलाज गोपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है। 


बताया जाता है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में सैदपुर निवासी शिक्षक निर्मल कुमार के यहां शौचालय की टंकी का सैंट्रिग खोलने के लिए टंकी के अन्दर सैदपुर निवासी मिस्त्री राजीव कुमार पंडित घुसा हुआ था जहां सेंट्रिंग खोला जा रहा था सैंट्रिंग खोलने क्रम में एक दूसरे मजदूर मनोहर पंडित और तीसरे मजदूर सिंटू शर्मा भी अन्दर घुस गया। जहां मिस्त्री राजीव कुमार पंडित,मजदूर सिंटू शर्मा की मौत अन्दर में ही दम घूटने से हो गयी जबकि एक मजदूर मनोहर पंडित का हालत नाजुक बताया जा रहा है।