1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Apr 2020 04:16:16 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है. मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ने से रोकने पर पथराव हुआ है. एक ही समुदाय के दो गुट यहां पर भीड़ गए. यह घटना लहेरिया सराय थाना क्षेत्र की है.
मस्जिद से पथराव
एक गुट ने नमाज पढ़ने से मना किया तो दूसरे गुट को यह बात नागवार गुजरी और उसने रोकने वाले पर पथराव कर दिया है. यहीं नहीं रोकने वाले पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि मस्जिद के अंदर से पथराव भी किया गया है.
कई घायल
इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए. सूचना मिलने के बाद लहेरिया सराय पुलिस पहुंची. तब तक पथराव करने वाले दोनों गुट फरार हो गए. एएसआई प्रदीप चौधरी ने कहा कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी एक गुट जबरन मस्जिद में नमाज अदा करना चाहता था, लेकिन दूसरे गुट ने रोक दिया. रोकने वाले गुट का कहना था कि जब कोरोना संकट को लेकर सभी धार्मिक स्थल बंद कर दिया गया है और सरकार ने घर में नमाज अदा करने के लिए बोला है तो मस्जिद में जाने की क्या जरूरत है. इसको लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद रोकने वाले पक्ष ने पथराव कर दिया.