PATNA : विधान परिषद चुनाव के लिए ज्यादातर सीटों पर नतीजे सामने आ चुके हैं। हालांकि सहरसा सीट पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। पहली वरीयता के आधार पर हार जीत का फैसला नहीं हो पाया है। विपक्षी उम्मीदवारों का आरोप है कि जानबूझकर मतगणना में देरी की जा रही है।
सहरसा में RJD के उम्मीदवार डॉ. अजय सिंह के समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। उनका आरोप है कि आरजेडी उम्मीदवार को जीत के बावजूद सर्टिफिकेट देने में देरी की जा रही है। इस सीट पर बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू की पत्नी नूतन सिंह उम्मीदवार हैं।
नूतन सिंह पहली वरीयता वाले वोट में पिछड़ गई थीं। राजद प्रत्याशी अजय सिंह को विजयी बताते हुए राजद समर्थकों ने जीत का सर्टिफिकेट देने की मांग करते हुए सहरसा के अम्बेडकर चौक के पास धरना पर बैठ गये।