1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Mon, 13 Apr 2020 07:14:24 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : कोरोना महामारी से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा जिले से आ रही है. जहां क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए शख्स ने खुदकुशी कर ली है. दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के जलवा पंचायत में यह घटना हुई है. जिस शख्स ने क्वारंटाइन सेंटर में खुदकुशी की है, उसका नाम विनोद यादव है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पिछले दिनों वापस आए विनोद यादव को प्रशासन ने क्वारंटाइन किया था. जिसके बाद वह लगातार जलवार पंचायत के कमरौली स्कूल में रह रहा था. इसी क्वारंटाइन सेंटर में उसने गमछे का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली है.
विनोद यादव ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है,यह अब तक साफ नहीं हो पाया है. लेकिन क्वारंटाइन किए जाने के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान था. घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के डीएम और एसपी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे हैं. मृतक विनोद यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.