1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Sat, 09 Jan 2021 04:28:39 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : दरभंगा पुलिस ने STF की मदद से बड़ी कामयाबी हासिल की है. बीते 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स में हुए लूटकांड में दरभंगा पुलिस ने बेगूसराय और समस्तीपुर जिले से 30 लाख रुपये नगद, डेढ़ किलो सोना और 72 हीरों के साथ 11 अपराधियों को धर दबोचा है.
पुलिस ने प्रेसवार्ता कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है. सभी अपराधियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में सभी 11 अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार भी किया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि बीते 9 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र स्थित अलंकार ज्वेलर्स से कुछ अपराधियों ने हथियार के बल पर दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महीने में 11 लोगों को धर दबोचा है.