1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Thu, 26 Sep 2019 08:57:57 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: भारत मौसम विभाग द्वारा दरभंगा एवं आस पास के जिलों में 27 तारीख को रात से अगले 24 घंटे तक भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी किया गया हैं. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी जिला प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा गया हैं.
अलर्ट के बाद जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं. जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र आज शाम में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग करके जिला के सभी एसडीओ एवं सीओ को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया है.
डीएम ने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों से भी पूर्ण सतर्कता बरतने, किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने और छोटे छोटे बच्चों पर ध्यान रखने के लिए अपील करने को कहा गया हैं. वही, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल एवं जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को तटबंधों की सुरक्षा पर नज़र रखने का निर्देश दिया गया हैं.