1st Bihar Published by: Prashant Updated Wed, 14 Jul 2021 09:10:28 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. दरभंगा में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है. लहेरियासराय के सैयद नगर के पास एक यात्री बस खाई में पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि कई घायल हैं.
घटना के बारे में मिली पहली जानकारी के मुताबिक, इस यात्री बस में तकरीबन 40 लोग सवार थे. बस दरभंगा से समस्तीपुर जा रही थी. दरभंगा से चलने के थोड़ी ही देर बाद लहेरियासराय के सैयद नगर के पास ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और सड़क के नीचे खाई में बस जा गिरी. घटना की जानकारी मिलने के बाद राहत टीम को पहुंचने में तकरीबन 40 मिनट का वक्त लग गया. मौके पर ही बस में सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई है.
घटना के बाद हादसे का शिकार हुए घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया है. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया है. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर सड़क को जाम कर दिया है.