ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM बीरेन्द्र यादव आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा

विपक्ष के नेताओं मिलकर दिल्ली से पटना लौटे नीतीश, कहा-धीरे-धीरे सब बात पता चल जाएगा, अभी चिंता मत कीजिए

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Apr 2023 08:05:08 PM IST

विपक्ष के नेताओं मिलकर दिल्ली से पटना लौटे नीतीश, कहा-धीरे-धीरे सब बात पता चल जाएगा, अभी चिंता मत कीजिए

- फ़ोटो

PATNA: विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल से दिल्ली में मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की देर शाम पटना पहुंचे। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्ष को एकजुट करना है हम इसी में लगे हुए है। चिंता मत कीजिए सब कुछ धीरे-धीरे पता चल जाएगा। बस थोड़ा इंतजार कीजिए। 


पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा जैसा की पता ही होगा कि हम तीन दिन के दिल्ली दौरे पर गये हुए थे। आज पटना आना हुआ है। दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से  हमारी मुलाकात कल हुई थी। हम सब एक साथ बैठे थे। सभी नेताओं के साथ बातचीत भी हुई है। विपक्ष को मजबूत करना है। एकजुटता का प्रयास सब लोग करेंगे सभी लोगों ने अपना-अपना स्टेटमेंट दे दिया है। अभी चिंता मत कीजिए।


नीतीश ने कहा कि अन्य पार्टियों के साथ विपक्ष की मजबूती को लेकर चर्चा हुई। विपक्ष को एकजुट होना है इसी काम में लगे हुए हैं। आगे की रणनिती के सवाल पर उन्होंने कहा कि ई सब चिंता मत कीजिए आपकों धीरे-धीरे सब पता चल जाएगा। वही बीजेपी के सवाल उठाने पर कहा कि उससे हमकों क्या लेना देना। वो क्या-क्या बोलता है हम उनके किसी भी बयान पर ध्यान नहीं देते। नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि वो तो आपलोगों को देख लिए तो उतर गये आपलोगों का तो हम सम्मान ना करते हैं। 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे। आज वे पटना लौट आए हैं। दिल्ली से पटना जाने से पहले एयरपोर्ट पर उनसे पत्रकारों ने बात करने की कोशिश की। पत्रकारों ने उत्तर प्रदेश में हुए एनकाउंटर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में फिलहाल मुझे अभी पूरी जानकारी नहीं है। फिर गाड़ी में साथ बैठे ललन सिंह की ओर देखते हुए नीतीश ने पूछा कि आपकों मालूम है का..यूपी में कुछ हुआ है का आज? कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं है। अभी पता करते हैं। इतना कह वे एयरपोर्ट के अंदर चले गये। 


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर थे। 11 अप्रैल को पटना से वे दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे थे। लालू यादव को बुके देने के बाद कुछ देर उनसे बातचीत की उनका हालचाल जाना फिर वहां से आवास की ओर रवाना हुए। अगले दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी की बेटी कात्यायनी को आशीर्वाद देने घर पर पहुंचे। तेजस्वी और राजश्री से भी मिले। नीतीश कुमार ने बतौर दादा बच्ची को आशीर्वाद दिया। 


उन्होंने कात्यायनी को कीमती तोहफा भी दिया। तेजस्वी यादव ने बिटिया कात्यायनी के साथ मुख्यमंत्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा कि 'अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया।' बुधवार को ही वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अरविंद केजरीवाल से मिले। केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की मजबुती को लेकर इन नेताओं के साथ नीतीश कुमार की बातचीत हुई। 


राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एक करने की दिशा में कदम उठाएंगे। जो भी साथ आएगा उसे साथ लेकर चलेंगे। विपक्ष को एकजुट करने का ऐतिहासिक कदम उठाएंगे। देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। संस्थानों पर हमला हो रहा है। वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी पार्टियों को एकजुट करेंगे।नीतीश कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करेंगे उसके लिए हमलोग कोशिश करेंगे। एक साथ मिलकर हम आगे चलेंगे। आज जो बात हो गयी है उसी के आधार पर हम लोग काम करेंगे और फिर एक बार बैठक कर इस संबंध में बातचीत करेंगे।