1st Bihar Published by: PANKAJ KUMAR Updated Sat, 07 Dec 2019 01:10:00 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : गया के ऑफिसर्स प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में आयोजित 16वीं पासिंग आउट परेड में देश को 96 जांबाज युवा ऑफिसर मिला.
16वीं पासिंग आउट परेड के बाद सभी 96 सैन्य अधिकारियों ने देश के लिए समर्पित होने की शपथ ली. शपथ लेने के बाद 96 कैडेट, टेक्नीकल एंट्री स्कीम क्रमांक- 37 के अंतर्गत देश के विभिन्न सैन्य तकनीकी संस्थानों जैसे- मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज सिकंदाराबाद, मऊ और पुणे इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करने के लिए रवाना हुए.
वहीं पास आउट हुए कैडेट ने बताया कि इस दिन का इंतजार 4 साल से कर रहे थे. इसके साथ ही सभी ने देश की सेवा में समर्पित होने की बात कही.