मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 20 Jul 2019 06:48:45 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : मुंगेर में रेप का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले गिरोह का DIG मनु महाराज ने एक बड़ा खुलासा किया है. मंदिर में पूजा करने जाने वाली महिला और लड़कियों को अपनी हवस का शिकार और फिर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा यह गिरोह महिलाओं के साथ रेप करता था और फिर उनका वीडियो बनाकर अलग-अलग जगह इस्तेमाल करता था.
दरअसल, कुछ दिन पहले एक महिला के साथ रेप का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर डीआईजी मनु महाराज ने कार्रवाई करते हुए एसपी राकेश कुमार को मामले की तहकीकात करने का निर्देश दिया था. वीडियो की जब छानबीन की गई तो रेप करने वाले आरोपी की पहचान तारापुर निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई. जिसे गुरुवार की शाम तारापुर पुलिस ने गोगाचक स्थित घर से ही गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरोह में किसी बात को लेकर फूट पड़ने के कारण गिरोह के सदस्यों द्वारा ही वीडियो को वायरल कर दिया गया था. जिससे इस मामले का खुलासा हो पाया. पुलिस यह भी मानती है कि इस गिरोह द्वारा तारापुर पूजा करने जाने वाली तीन-चार महिलाओं के साथ अब तक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
पकड़े गए आरोपी रूपेश कुमार ने पुलिस के सामने अपनी गुनाह कुबूल की है कि डेढ़ माह पूर्व बड़ुआ नदी स्थित गोगीचक बांध के समीप गांव के ही कुछ युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर उससे जबरन महिला का दुष्कर्म करने के लिए कहा. इसमें चिरणजीत, राकेश, कुणाल व राजीव शामिल थे. चिरणजीत रेप के दौरान वीडियो बना रहा था. बाद में सभी ने किसी को यह बात नहीं बताने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी. इस वजह से उसने पुलिस में शिकायत नहीं की. जिस महिला के साथ दुष्कर्म किया वह कौन थी और कहां की थी, इस संबंध में रूपेश ने अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है.
इस संबंध में डीआईजी मनु महाराज ने बताया की उन्हें अज्ञात शिकायत भी मिली थी. उनका दावा है कि दुष्कर्म की शिकार एक महिला को चिन्हित कर लिया गया है. दुष्कर्म की शिकार अन्य तीन-चार महिलाओं की पहचान कर उनके बयान लिए जाएंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तारापुर तेलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचने वाली महिलाओं के साथ गिरोह के सदस्यों द्वारा दुराचार किया जाता है.