DIG ने थानेदार को किया सस्पेंड, डेढ़ महीने से FIR नहीं लिख रहा था पुलिस अधिकारी

1st Bihar Published by: saif ali Updated Thu, 15 Apr 2021 09:01:42 PM IST

DIG ने थानेदार को किया सस्पेंड, डेढ़ महीने से FIR नहीं लिख रहा था पुलिस अधिकारी

- फ़ोटो

MUNGER : मुंगेर डीआईजी शफी उल हक द्वारा लगातार सुस्त पुलिसकर्मीयों पर गाज गिरायी जा रही है. डीआईजी शफी उल हक ने खड़गपुर SHO मिंटू सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. विभागीय कार्रवाई के खिलाफ 30 अप्रैल तक स्पस्टीकरण देने का आदेश दिया है. 


पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई के बाद डीआईजी ने बताया कि बीते 16 फरवरी को खड़गपुर थाना क्षेत्र के दुकानदार रंजन कुमार के घर और दुकान में आग लगने की घटना हुई थी. इस घटना के बाद पीड़ित मदद के लिए खड़गपुर थाना, खड़गपुर अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी के पास दौड़ता रहा. लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. करीब 2 माह बीतने के बाद थानाध्यक्ष ने 3 अप्रैल को FIR दर्ज कर 6 लोगों पर केस दर्ज किया. लेकिन उसके बाद भी किसी की गिरफ्तारी पुलिस की तरफ से नहीं हुई. 


डीआईजी शफी उल हक़ ने कहा कि ऐसे गैर लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों को पुलिस पर भरोसा है कि पुलिस उनकी मदद के लिए है. पुलिस के सभी स्तर के पदाधिकारियों की ज़िम्मेदारी है लोगों की सेवा और सुरक्षा.