दीपांकर भट्टाचार्य ने नागरिक सम्मेलन को किया संबोधित, बोले- बिहार चुनाव में सत्ता परिवर्तन होना तय है

1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Sun, 18 Oct 2020 07:04:39 PM IST

दीपांकर भट्टाचार्य ने नागरिक सम्मेलन को किया संबोधित, बोले- बिहार चुनाव में सत्ता परिवर्तन होना तय है

- फ़ोटो

SAMASTIPUR :  बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेता चुनाव प्रचार में जुए हुए हैं. रविवार को समस्तीपुर के मुक्तापुर में भाकपा (माले) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने नागरिक सम्मेलन को संबोधित किया. चुनावी जनसभा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसबार बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होना तय है.


समस्तीपुर में नागरिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन के पक्ष मे जबरदस्त लहर चल रही है. उन्होंने बताया कि महागठबंधन की सरकार बनने पर प्रदेश में खाली पड़े पदों को भरा जायेगा. बेहतर शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना महागठबंधन का मुख्य एजेंडा है.


दीपांकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि केंद्र की एनडीए सरकार सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर उसको बेचने में लगी है. इस सम्मेलन को भाकपा(माले) के पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन और प्रभात चौधरी ने भी संबोधित किया. इन्होंने समस्तीपुर जिले के सभी सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवारों को जिताने की अपील की.