SASARAM: रोहतास में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा बिहार में विकास से ज्यादा नीतीश कुमार ने बिहारियों को बांटने का काम किया है। जिस तरह से ब्रिटिश हुकूमत ने डिवाइड एंड रूल की नीति अपनाती थी ठीक उसी तरह से नीतीश कुमार ने एक रणनीति के तहत लोगों को धर्म और जात-पात के नाम पर बांट डाला है।
दरअसल, चिराग पासवान रविवार को अकोढ़ीगोला के प्रेमनगर मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने सासाराम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार प्रहार किया। चिराग ने कहा कि जैसे अंग्रेज बांटो और शासन करो की रणनीति पर काम करते थे ठीक उसी तरह से नीतीश कुमार ने भी समाज को बांटकर राज करने का काम किया है। बिहार के मुख्यमंत्री होने के नाते उनकी जिम्मेवारी थी कि वे राज्य की जनता को एक साथ लेकर चलें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और लोगों को जात-पात के नाम पर बांटकर राजनीति की।
चिराग पासवान ने कहा कि किसी भी परिवार के मुखिया की जिम्मेवारी होती है कि वह पूरे परिवार को एक सूत्र में बांखकर रखे लेकिन बिहार के मुखिया होने के नाते नीतीश कुमार ने लोगों में एकता लाना तो दूर और दलित और को महादलित किया और पिछड़ा को अतिपिछड़ा में बांटने का काम किया। उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह के हालात हैं प्रदेश में मध्यावधि चुनाव होना तय है। लोकसभा के चुनाव के साथ ही विधानसभा का चुनाव भी बिहार में होना तय है और इसके लिए सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से जिम्मेवार हैं।