1st Bihar Published by: RAMESH SHANKAR Updated Thu, 24 Feb 2022 04:34:43 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: समस्तीपुर के छतौना पंचायत भीषण आगलगी से अफरा-तफरी मच गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी की रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में भी आग लग गयी जिससे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा।
इस अगलगी में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। हालाकिं इस घटना में जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग की लपटे इतनी तेज थी कि एक-एक करके दो घरों को अपने आगोश में ले लिया।
घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पहले तो ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग की भयावह स्थिति को देखते हुए फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में चुनचुन महतो और भातु महतो का घर जलकर खाक हो गया है।