दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर और खलासी की स्पॉट डेथ

1st Bihar Published by: SUSHIL Updated Sat, 10 Oct 2020 10:29:46 AM IST

दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर और खलासी की स्पॉट डेथ

- फ़ोटो

BHAGALPUR : भागलपुर जिले में दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मामला नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के पास का बताया जा रहा है. 


मृतकों में पहला ट्रक का ड्राइवर और दूसरा ट्रक का खलासी बताया जा रहा है. ट्रक से नवगछिया एसएफसी का चावल बांका लेकर जाया जा रहा था इसी क्रम में बालू लदे ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई.


फिलहाल पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है.