दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था युवक, गहरे पानी में चले जाने से हुई मौत

1st Bihar Published by: RANJAN Updated Sun, 02 Jul 2023 06:47:49 PM IST

दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था युवक, गहरे पानी में चले जाने से हुई मौत

- फ़ोटो

SASARAM: सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंद तन पहाड़ी के पास स्थित छमसिया तालाब में डूबने से एक 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


मृतक पवन चौधरी नगर थाना क्षेत्र के दलेलगंज का रहने वाले थे। बताया जाता है कि पवन अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया हुआ था। तभी इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण उसकी मौत हो गई। 


स्थानीय लोगों के प्रयास से पवन चौधरी को पानी से निकाला गया और सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।