1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 20 Jul 2019 07:04:28 PM IST
- फ़ोटो
GAYA : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है गया जिले से जहां डबल मर्डर से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. चार दिन से गायब मां और बेटी का शव जहानाबाद के बराबर पहाड़ के जंगल से बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के बुनियादगंज थाना इलाके के बीजू बिगहा गांव की है. जहां जंगल से मां-बेटी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मां और बेटी पिछले चार दिनों से लापता थीं. कई दिनों से घर वाले इनकी तलाश कर रहे थे. पुलिस को इस बारे में जानकारी भी दी गई थी. अचानक आज खबर मिली कि उनकी हत्या कर शव को जहानाबाद के बराबर पहाड़ के जंगल में फेंक दिया गया है. मृतक की पहचान गया जिले के मानपुर थाना इलाके के बीजू बिगहा की रहने वाली दीप्ती देवी और उसकी बेटी मुस्कान के रूप में की गई है. मां बेटी का शव मिलने से घर में कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया है. वारदात की छानबीन की जा रही है. गया से पंकज की रिपोर्ट