1st Bihar Published by: 7 Updated Fri, 26 Jul 2019 08:43:24 PM IST
- फ़ोटो
ARA : छोटे बच्चों को मां बाप बड़े ही भरोसे के साथ स्कूल भेजते हैं लेकिन जब उनके जीवन से खिलवाड़ होने लगे तो कई सवाल खड़े होते हैं. वैसे तो सूबे में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है लेकिन आरा में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख कर आपको भी अपने बच्चे की चिंता सताने लगेगी. दरअसल तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूल वैन का एक ड्राइवर शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी की स्टीयरिंग पर झूल रहा है. https://www.youtube.com/watch?v=g3bOqxRPiXM सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि किस तरह से स्कूल वैन का ड्राइवर शराब के नशे में धुत है. उसे इस बात का जरा भी होश नहीं कि उसकी गाड़ी में मासूम बच्चे बैठे हैं. बताया जा रहा है कि तस्वीरें आरा के खैरा की है. जहां स्कूल वैन के ऊपर इंटीग्रिटी इंटरनेशनल स्कूल का नाम लिखा है. सड़क पर खड़े बच्चे ड्राइवर की हालत देख सहमे हुए हैं. डर के चलते गाड़ी से उतरकर सड़क के किनारे खड़े हैं. ड्राइवर इतने नशे में है कि उसे बच्चों का तो क्या..उसे खुद का ख्याल नहीं है. तस्वीरें हैरान करती है और सवाल स्कूलों से भी पूछती है कि आखिर इन बच्चों का कसूर क्या है ? फर्स्ट बिहार झारखंड वीडियो की पुष्टि नहीं करता लेकिन कैमरे पर जो तस्वीर कैद हुई है. इस तस्वीर से दर्जनों सवाल खड़ा हो रहे हैं. ऐसे में अगर कोई भी अनहोनी घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट