वैशाली में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jan 2020 10:12:53 AM IST

वैशाली में कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

- फ़ोटो

VAISHALI: इस वक्त की बड़ी ख़बर वैशाली से आ रही है, जहां एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई है. सराय थाना क्षेत्र के बोतला चौक स्थित आनंद बाजार में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में आग लगी है. इस आग में दो लोगों की मौत हो गई है.  


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रमोद साह के कपड़ा दुकान में उनके दो स्टाफ सो रहे थे,और शॉट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण दोनों स्टाफ की जलकर दर्दनाक मौत हो गई है.


आज सुबह जब दुकान का शटर खोला गया तो दोनों व्यक्ति की मौत जलकर हो चुकी थी. दोनों का शव जला हुआ था, सिर्फ  कंकाल ही बचा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.